एमपी नाउ डेस्क
71st National Film Awards: 2023 की फिल्मों के लिये 71 वे नेशनल फिल्म अवॉर्ड की घोषणा की गई हैं। एक बार फिर से भारत सरकार ने विभिन्न कैटेगिरी में फिल्म और सिनेमा के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने वाले लोगों को एक बार फिर से सम्मानित किया हैं। इस बार अभिनेता शाहरुख खान को उनकी फिल्म जवान में बेहतर अभिनय के लिये बेस्ट अभिनेता का अवॉर्ड दिया गया है। बेस्ट एक्टर का राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त करने वाले नाम में शाहरुख खान अकेला नाम नही है उनके अलावा अभिनेता विकांत मेस्सी को भी फिल्म 12 फेल में किये गये उनके बेहतरीन अभिनय के लिये संयुक्त रुप से बेस्ट एक्टर के नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।
बेस्ट अभिनेत्री का राष्ट्रीय पुरस्कार अभिनेत्री रानी मुखर्जी को फिल्म 'मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे' में उनके बेहतरीन अभिनय के लिये प्रदान किया गया है। इन अवॉर्ड के अलावा हिन्दी भाषा में बेस्ट फिल्म का पुरस्कार अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा की फिल्म कटहल को प्राप्त हुआ है। इन सभी अवॉर्ड की घोषणा भारत सरकार में मंत्री अश्विनी वैष्णव और एल मुरुगन ने इस बार के ज्युरी सदस्यों आशुतोष गोवारिकर, पी शेषाद्री की मौजुदगी में राजधानी के नेशनल मीडिया सेंटर में एक प्रेस कॉन्फ्रेस के द्वारा की गई।
बेस्ट निर्देशक का अवॉर्ड केरल स्टोरी के डायेक्टर सुदीप्तो सेन को मिला
फिल्म डायेक्टर सुदीप्तो सेन को द केरल स्टोरी के निर्देशन के लिये बेस्ट डायेक्टर के राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है, यह फिल्म 2023 में सिनेमाघरों में प्रर्दशन किया गया था। जिसे लोगों के द्वारा खूब सराहाना मिली थी। हालांकि इस दौरान फिल्म को लेकर कई विवाद भी खड़े हुए थे, केरल के मुख्यमंत्री ने फिल्म के मेकर्स को धार्मिक उन्माद को बढ़ावा देने और संघ के एजेंडे को फैलाने वाला बताया था लेकिन तमाम विवादों के बाद भी फिल्म रिलीज हुई और सिनेमाघरों में बेहतर प्रर्दशन करने में कामायाब भी हुई थी। अब फिल्म के निर्देशक को बेस्ट डायेक्टर के राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। इसके अलावा रीजनल फिल्मों और अन्य कैटेगिरी में इन फिल्मों ने भी राष्ट्रीय पुरुस्कार प्राप्त किए:
बेस्ट एक्शन डायरेक्शन फिल्म– हनु-मान (तेलुगु)
बेस्ट कोरियोग्राफी– रॉकी और रानी की प्रेम कहानी (ढिंढोरा बाजे रे)
बेस्ट लिरिक्स– बलगम (तेलुगु)
बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन– वाथी(तमिल)- जी वी प्रकाश कुमार
बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन हिंदी– एनिमल- हर्षवर्धन रामेश्वर
बेस्ट मेकअप हिंदी फिल्म– सैम बहादुर- श्रीकांत देसाई
बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइनर– सैम बहादुर- दिव्या गंभीर-सचिन लावलेकर, निधी गंभीर
बेस्ट तेलुगु फीचर फिल्म- भगवंत केसरी
बेस्ट तमिल फीचर फिल्म- पार्किंग
बेस्ट पंजाबी फीचर फिल्म- गोड्डे गोड्डे चा
बेस्ट गुजराती फिल्म- 'वश'
बेस्ट बंगाली फिल्म- 'डीप फ्रीज'
बेस्ट असमी फिल्म- रोंगातपु
बेस्ट कन्नड़ फिल्म- कंडीलू
अरविंद साहू (AD) Freelance मनोरंजन एंटरटेनमेंट Content Writer हैं जो विभिन्न अखबारों पत्र पत्रिकाओं वेबसाइट के लिए लिखते है। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में भी सक्रिय है, फिल्मी कलाकारों से फिल्मों की बात करते है। एशिया के पहले पत्रकारिता विश्वविद्यालय माखन लाल चतुर्वेदी के भोपाल कैम्पस के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के छात्र है।
0 टिप्पणियाँ